Saturday, September 25, 2010

एक फ़ूल एक फूलदान!

जी हाँ!... आप एक फूलदान में एक फ़ूल से भी सुन्दर सजावट कर सकती हैं!।
आवश्यकता है ...तो बस सूझ-बूझ की।
कई सारी एक ही रंग की बोतलें जमा कीजिये... एक फ़ूल और ढेर सारी पत्तियों का गुच्छा ...और लगा दीजिये इन बोतलों में ....

रसोई घर के कोने को कैसा खिला दिया है इन्होने ......

और यह देखिये बाथरूम के सामने .......

सुबह ७ बजे ज़ब में सैर करके लौट रही थी मेरी भतीजी कैमरा लेकर कड़ी थी।
बुआजी देखो फ़ूल ...और हमने इस सुबह की अलमस्त बेला में सूर्य देवता के आगमन से पहले ही ढेर सारी फोटो कैद कर ली.


मेरे घर के सामने के पार्क में यह पीले फूलों वाला झाड जिसे ज़्यादा पानी, रखवाली की जरूरत नहीं होती ....अपनी छटा बिखेरता रहता है... सुबह से ही पूजा के लिए इसके फूलों को तोड़ने की जैसे होड़ सी लग जाती है..यह जहरीला पौधा है...
पर फ़ूल तो फ़ूल हैं ना......


मैने यह पर्स सालों पहले (१९९५) बनाया था, मेरा बहुत पसंदीदा सूट प्रेस से जल गया था,उसका उपयोग करते हुए मैने एक बड़ा बैग जो की मैने गिफ्ट कर दिया था (याद नहीं किसे) पर यह मेरे पास है । इसे मैने खूब इस्तेमाल किया फ़िर बोक्स के किसी कोने में रख दिया ...
एक दिन यह मेरे हाथ लगा और फ़िर से मेरे साथ इसने घूमना शुरू कर दिया।
मेरे कार्बन-फ़ुट-प्रिंट कैसे हैं ?
Isn’t it sustainable lifestyle!




Wednesday, September 1, 2010

A feminist revolution .....

Indian feminism is the feminism of compromise। It is the feminism of daughters who press their parents for late curfews, but would never hurt them by dating a man of another religion. It is the feminism of women who collect big paychecks by day, but do not question husbands who treat them like maids by night. It is the feminism of women who cope privately with workplace harassment, but never see it as a systemic phenomenon to be fought.
more......

http://www.nytimes.com/2008/09/25/world/asia/25iht-letter.1.16472456.html

Monday, August 30, 2010

Yes it’s me

Me .......and Me .....
and Me Me

Me

Me


and Me
Now…॥ a poem of my cute daughter …..

Yes in this life

Meeting with you
in life
is like meeting hands
with the sky

Departure with you
means broken relations
with the
mother earth


May I libérate the
sky to make
full mockery
or shirk my hands
to toil in the soil

May I spread seeds on
dream land of mine
which is smeared
with fine algae
and wait for a long

May I throw life
that I lived
like squeezed lime
or preserve it like
Precious stone

May I tell speechless tale
to the time that come

How many decisions
can I take
in this life
only


---विपिन chaudhary

Tuesday, August 24, 2010

गुलगुले (मीठे पकोड़े)

चीनी और गेहूं के आटे के मीठे पकोड़े
हरियाणा में तीज पर सुहाली, गुलगुले बनाना परम्परा का हिस्सा है.....

सामग्री:
गेहूं का आटा (आटा) - 250 ग्राम
गुड - 100 ग्राम
पानी 1 कप
सौंफ़ (Saunf) - 1 / 2 tsp
तेल - तलने के लिए
दही / दही - 2 त्स्प\


बनाने का तरीका:

  • एक कटोरी पानी में गुड मिक्स करें और रात भर के लिए रख दें , ताकि सुबह तक यह पिघल जाएँ।
  • अब गेहूं का आटा और गुड का पानी अच्छी तरह मिक्स करें ।
  • 5 मिनट के लिए मिश्रण को मिक्स करें ताकि, गुलगुले फुले हुए और नरम बनें।
  • एक घंटे के लिए खमीर विकसित करने के लिए अलग रखें।
  • एक पैन में तेल गर्म करें . मिश्रण में सौंफ अच्छी तरह मिलाएं . तैयार मिश्रण का १-१ चम्मच गर्म तेल में डालती जाएँ और एक मिनट बाद पलटें, दोनों तरफ से सुनहरा भूरे रंग होने तक तलें। आप गुलगुले देसी घी में भी तल सकते हैं.

गर्म -गर्म परोसें यह बहुत स्वादिष्ट लगते हैं.

Tuesday, August 3, 2010

मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ

हंस की सालाना गोष्ठी ३१ जुलाई को दिल्ली में हुई हंस हिंदी की पत्रिका मुंशी प्रेमचंद जी १९३० से किकालते थे जो बाद में क्न्हीं कारणों से बंद कर दी गई थी . इसे बाद में राजेन्द्र यादव जी ने बाद में फिर से निकालना शुरू किया हंस की गोष्ठी में हंगामा इस बार हंगामा हुआ एस पर मेरी बेटी की प्रतिक्रिया पढ़ें

Vipin Choudhary http://www.janjwar.com/

जनज्वार

www.janjwar.com


मेने मुंशी प्रेमचंद की अधिकतर कहानियाँ पढ़ी हैं आप भी इन्हें पढिये. आज के परिपेक्ष में भी ये तर्कसंगत हैं ..इन्हें यहाँ पढ़ें ..

Munshi Premchand Ki Kahaniya.

Sunday, July 11, 2010

हरियाणा के गावों में तीज....

हरियाणा के गावों में तीज का त्यौहार कुछ अलग ही समां बांधता है,
दिन में तालाब किनारे बड़े-बड़े पेड़ों पर रस्से बाँध कर औरतें गीत गाती हैं
श्याम को गावं में महिलाएं चरखा गाते हुए गीत गाती हैं.


तीज का गीत

झूलण जांगी हे मां मेरी बाग मैं री ...
आये रही कोए संग-सहेली चार ...
झूलण जांगी हे मां मेरी बाग मैं री ...
कोए 15 की मां मेरी, कोए 20 की री ...
आये रही कोए संग-सहेली चार ... झूलण
कोए गोरी हे मां कोए सांवऴी ...
आये रही कोए ...

तीजां का त्योहार रितु सामण की ...
खडी झूल पै मटकै छोरी बामण की ...
क्यों तूं ऊंची पिंग चढावै ...
क्यों पड कै नाड तुडावै ...
या लरज-लरज करै डाह्ऴी जामण की ...
तीजां का .....


तीज का एक और गीत

हां.... चौगरदे तै बाग हरया ... घनघोर घटा सामण की ...
होर छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...
चौगरदे तै बाग हरया ... घनघोर घटा सामण की ...
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...

मार चौखडी ... हुं ... मार चौखडी ...
चढी पींघ पै ... लत्ते-चाऴ सजा कै ...
दो छोरियां ने लसकर पकड्या ...इधर-उधर तै आकै ...
न्यून घुमाई-न्यून घुमाई ...मारी पींघ बधा कै ...
सासू जी का नाक तोड ल्याई ... लाम्बा हाथ लफ्फा कै ...
झौटा फिरग्या ... खिली बत्तीसी, झौटा फिरग्या ... खिली बत्तीसी ...
कहै बीर सामण की ...
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...
चौगरदे तै बाग हरया ... घनघोर घटा सामण की ...
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...

तेज हवा मैं पल्ला उड्ग्या ... होस रहया ना गाती का ...
झटका लाग्या ... नाथ टूटगी .. ग़या लिकड पेच पाती का ...
कोडी होके ठावण लागी ... हार झुक्या छाती का ...
उह्का बोलण नै जी कर रहया था ... मुह पाटया ना सरमाती का ...
पल्ला ठा मुह पूछण लागी ... होएए ...पल्ला ठा मुह पूछण लागी
गई कली दीख दामण की ....
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...
चौगरदे तै बाग हरया ... घनघोर घटा सामण की ...
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...

ऊची एडियां के बूट पहर रही ... कडी तोडिये भारी ...
हरे रंग का कमीज पहर रही ... काऴी-पीऴी धारी ...
चम्पाकली हवेल झालरा ... टिक्की तक भी ला रही ...
52 गज का घूम-घाघरा ऊठी कलियां न्यारी-न्यारी ...
दरजी के न छांट करी सै ..दरजी के न छांट करी सै ..
भाई मगजी और लामण की ...
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...
चौगरदे तै बाग हरया ... घनघोर घटा सामण की ...
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...

जिब आवे सामण का महीना ... गोरी रंग नै छाटैं ...
किसे की गोरी किसे की छोरी .. सबके सत्ते छाटैं ...
किसे की कोथऴी किसे का सींधारा ... भर भर बुगटे बांटै ...
20 साल तै नीचै-नीचै ... खुरियां धरती काटैं ..
बेरा ना कित तीज मनैगी .. बेरा ना कित तीज मनैगी ..
उस लखमीचंद बामण की ...
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...
चौगरदे तै बाग हरया ... घनघोर घटा सामण की ...
छोरी गावें गीत सुरीले ... झूल घली सामण की ...


अगली बार में तीज पर बनाने वाले कुछ ख़ास पकवानों के बारे में जरुर लिखूँगी
सबको आने वाली तीज मुबारक हो !

Monday, May 24, 2010

Flavours of culture, my jatropa, inspiration



Inspiration

Flavours of culture






marigold dominates here jatropa flowers are small ones.

A big salute to my Jatropa tree for it stood the cold weather for me and producing these cheerful red flowers non-stopping the whole winter

xoxo

Friday, May 21, 2010

Woman's Era eMagazine: English online magazine from India


my articles published in these WE's

the title for my article "International marriages.... for the above" WE

for the above WE the title for my article is "Be master of your own lingeries....."
Woman's Era eMagazine: English online magazine from India

Thursday, May 20, 2010

music

uhiioaj

Wednesday, May 12, 2010

Dream Come True!

My Adorable Macramé bag!

My father was posted at Jorhat,Assam  in the 1966, he used to go to his place of duty by IAF airplane, while this facility was not provided to families of IAF officer's families, so we had to stay at Agra (kheria air force station residence area) as journey by train was risky due to Naga riots at that time. After some time we had to move to our village and I was admitted to Tosham Girl’s Middles school. It was then I saw the girls of my class were making macramé purses. I was a small child as compared to my other class mates, and I wasn’t able to learn that(difficult, I even not dared to try for that) macramé stitch to make my purse like those girls. But I love that stuff and later after a long period when macramé fashion come back. 

with strands....lying in front!
the same bag with dark background!



I took some classes in Macramé while I was still living in Hisar in 1972 and this was the first bag I made. It took me little to get the knots right but it was worth the efforts. It’s not complicated as it may seem. All you need to start



binding the threads (this is macrame wire) around a cardboard to hold threads to that bunch of threads and that’s all the equipment you’ll use. In this one I made lots of “plain” and “cord” knots. 80 lengths of cords for this bag each measuring 4 meters.I will explain the difficult knot briefly with drawings in my forthcoming macramé project






Collage of my macramé work
xoxo






Saturday, April 24, 2010

aaz ke liye kuchh vichaaren


Today’s Quote

You have to leave the city of your comfort and go into the wilderness of your intuition. What you’ll discover will be wonderful. What you’ll discover is yourself.”

– Alan Alda (B. 1936)

Tuesday, April 6, 2010

आज की कविता


Today’s Poem
David on March 13th, 2010
“Three passions have governed my life:The longings for love, the search for knowledge,And unbearable pity for the suffering of humankind.
Love brings ecstasy and relieves loneliness.In the union of love I have seenIn a mystic miniature the prefiguring visionOf the heavens that saints and poets have imagined.
With equal passion I have sought knowledge.I have wished to understand the hearts of people.I have wished to know why the stars shine.
Love and knowledge led upwards to the heavens,But always pity brought me back to earth;Cries of pain reverberated in my heartOf children in famine, of victims torturedAnd of old people left helpless.I long to alleviate the evil, but I cannot,And I too suffer.
This has been my life; I found it worth living.”
– Bertrand Russell (1872-1970)