Tuesday, March 10, 2015

सुकन्या समृद्धि खाता योजना

सुकन्या समृद्धि खाता योजना



सुकन्या समृद्धि खाता योजना

Beti Bachao Beti Padhao Edited
सुकन्या समृद्धि खाता योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ अभियान के तहत की थी. इसके तहत दस साल तक की कन्याओं के खाते डाकघरों या बैंकों में खोले जाने हैं. सरकार के इस कदम का उद्देश्य घटते लिंगानुपात और भेदभाव को दूर करने के लिए लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना है. योजना के तहत बच्ची पैदा होने पर बैंक खाता खुलवाया जा सकता है. खाते की न्यूनतम जमा राशि एक हजार रुपए जबकि इसमें एक वित्त वर्ष में डेढ़ लाख रुपए तक जमा कराए जा सकेंगे.
शुरु में इस इस खाते का परिचालन बालिका के अभिभावक करेंगे. बालि​का के 10 साल की होने पर वह खुद इसका परिचालन कर सकेगी. खाताधारक की मृत्यु होने पर इसे तत्काल बंद कर दिया जाएगा और खाते में रखी राशि का खाता बंद होने के पिछले महीने तक के ब्याज के साथ भुगतान कर दिया जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि यह खाता बालिका के साथ ही उसकी जगह के हिसाब से स्थानांतरित होता रहेगा. यानी इसे देश में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है.
सरकार का कहना है कि बालिका के 18 साल का होने के बाद 50 प्रतिशत जमा राशि उसकी उच्च शिक्षा या विवाह के लिए निकाली जा सकती है. इस पर देय ब्याज दर की हर साल घोषणा होगी. वित्तवर्ष 2014—15 के लिए इस पर 9.1 प्रतिशत की ब्याज देय होगा.
इसके साथ ही सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले खातों को टैक्स से छूट देने का फैसला किया है. वित्त मंत्रालय के अनुसार इस योजना के तहत खुलने वाले खातों को आयकर कानून की धारा 80-सी के तहत छूट दी जाएगी.
सरकार का लक्ष्य: डाक विभाग ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान के तहत इस साल 31 मार्च तक एक करोड लघु बचत खाते खोलने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इसे 21 वर्ष तक या कन्या के 18 वर्ष के होने के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है.

छप्‍पनिया अकाल

छप्‍पनिया अकाल

राजस्‍थान या थार के इतिहास का सबसे भयंकर अकाल जो वर्ष 1898 में पड़ा.
विक्रमी संवत 1956 होने के कारण इसे छप्‍पनिया अकाल भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस अकाल में राजस्‍थान के दस लाख लोग भूख के कारण ही दम तोड़ गए. लोकगीतों व लोकजीवन में आज भी इस अकाल की भीषणता का वर्णन मिलता है.

Since the famine of 1899-1900 was in the Vikrami Samvat 1956, it is known as Chhappania Akal or Chhappania Kal. The El Niño year follow by El Niño+1 year in which the normal rainfalls are higher. The result was the famine was followed by epidemic , malaria & cholera and the severity of the famine was so bad that the tribals of Rajputana, Madhya Pradesh (central Provinces) , Gujarat (Bombay Presidency), Hissar and other places died in thousands. The tragedy is still sung in the folk songs of these areas. The famine relief in the British Provinces was organized by the Government of Lord Curzon and around 25% of the affected people were relieved as per the official figures, but the native princes of Rajputana and Gujarat who were autonomous failed to curb the death toll. The Government spent Rs. 170 Lakh and Rs. 130 Lakh in the famines of 1897 and 1900. This Chhappania Akal is the most widespread recorded in Indian history. Though, it was not as acute as the Orissa famine of 1866 or as fatal as the terrible Bengal famine of 1770, yet the progress of the media, invention and spread of Photography and the means of communication made it the most popular famine of India.
http://www.gktoday.in/chhappania-akal-1899-1900/

MY great grand maa

my great grand ma used to distribute grains to the effected people during the famine time of chhppniyaa akaal. My great grand father was saahukar and had lots of money. He was elected as president ofआर्य समाजand donated a some of rs 100 in the year 1907.


xoxo