Saturday, February 28, 2015

Monday, February 23, 2015

दैनिक ट्रिब्यून » News » बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रदेश सतर्क

दैनिक ट्रिब्यून » News » बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रदेश सतर्क



भिंडवास लेक.............





राजधानी चंडीगढ़ की सुखना लेक पर ‘बर्ड फ्लू’ से बतखों की मौत के बाद हरियाणा भी सतर्क हो गया है। बेशक, अभी तक प्रदेश में अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले को लेकर लगातार केंद्र सरकार से संपर्क बनाए हुए है। दिल्ली से सटे हरियाणा के कई शहर ऐसे हैं, जो इन दिनों ‘विदेशी मेहमान पक्षियों’ से गुलजार हैं। झज्जर की भिंडवास लेक, सुल्तानपुर लेक तथा दमदमा लेक में बड़ी संख्या में प्रवासी परिंदे पहुंच चुके हैं। इधर, बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रदेश में भी इसका डर तो देखने को अवश्य मिल रहा है।
सरकार की ओर से आज स्पष्ट किया गया है कि  स्वास्थ्य विभाग बर्ड फ्लू के संबंध में निरंतर केंद्र सरकार के सम्पर्क में है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की ओर से किसी प्रकार की एडवाइजरी अथवा अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद विभाग द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रदेश में किसी व्यक्ति में बर्ड फ्लू का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। बर्ड फ्लू (एच 5 एन 1 वायरस) का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से नहीं फैलता।  एहतियाती तौर पर सिविल सर्जन पंचकूला को  तामी फ्लू नामक टैबलेट भी उपलब्ध करवाने को कहा है। यदि कोई बर्ड फ्लू का संदिग्ध मामला पाया जाता है तो उसे इलाज हेतु पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल में रखा जाएगा।
भिंडवास झील में हर वर्ष साइबेरियन सारस सहित कई दूसरे देशों के पक्षी पहुंचते हैं। वहीं अधिक बर्फबारी के बाद ये पक्षी अपने लिए हरियाणा सहित देश के कई अन्य हिस्सों में अपने लिए ठिकाना बनाते हैं। सर्दियों के मौसम में ये विदेशी मेहमान यहां रुकते हैं और सर्दी खत्म होते ही यहां से लौट जाते हैं। दो वर्ष पहले भिंडावास के अलावा रोहतक रोड पर स्थित डीघल गांव में भी प्रवासी पक्षी देखे गए थे।
इस इलाके में दुर्लभ प्रजाति की मार्बल डक, ग्रेट बिटरन और ग्रेट व्हाइट फरोटिड पक्षी देखे गए। ये यह सभी यूरोप की नस्ल के पक्षी हैं और वहां भी दुर्लभ हैं। इसी तरह से भिंडवास बर्ड सेंचुरी में बाज की प्रजाति से जुड़ा छोटा पक्षी ‘हॉबी’ भी देखा गया है।
पोल्ट्री फार्मों से लिए जाएंगे सैम्पल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हरियाणा विशेषतौर पर पंचकूला जिला में स्थित पोल्टी फार्मों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। बताते हैं कि पोल्टी फार्मों के सैम्पल लेने को कहा गया है ताकि वहां मौजूद पक्षियों में इस तरह की बीमारी के बारे में पहले ही जांच की जा सके।