Friday, December 20, 2019

नारियल से उपयोगी तोहफे



उपयोगी तोहफे बनाइए.....
उपयोगी तोहफे बनाइए.....
आम-तौर पर हम बहुत सी चीजों को अनुपयोगी समझ कर फैंक देते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनसे भी आप कई उपयोगी चीजें बना सकती हैं१ यदि चाहें तो आज ही आप नारियल से फूलदान, पेन-स्टैंड,ऐश ट्रे, और बचचो को जनमदिवस पर चाकलेट भर कर देने के लिये आकरसक बरतन बना सकती हैं। टूटी पलेटों से गमलों के थांवरे बना सकती हैं।


फूलदान

आवश्यक  सामानः नारियल, चाकू, पीलर, (सैंड- पेपर) आरी, चूङी, टूथ-पेसट का ढकन, पेच, वारनीश, रंग आदि।
बनाने की विधिः आवकतानुसार गीला अथवा सूखा नारियल, जो (चटखा न हो) लेकर चाकू की सहायता से उसका रेशा निकाल दीजिए, पीलर  से अच्छी तरह छील लीजिये तथा रेगमार पेपर की सहायता से उसे खूब चिकना कर लीजिए, ताकि वानिश और रंग उस पर भली प्रकार  चढ सके। आप जितना रेगमार पेपर से रगङेंगीं उसकी फिनिश उतनी ही सुनदर आयेगी।
रेशा उखाङने के बाद नारियल में आपको तीन सूराख अथवा गडढे नजर आयेंगे, उस तरफ एक चूङी रख कर पेंसिल को चू,ङी के घेरे के अंदर घुमा दीजिए। इससे नारियल पर गोलाकार निशान बन जायेगा, जिस पर कि आपको नारियल काटना है। सादा अथवा लोहा काटने वाली आरी को निशान पर रख कर धीरे-धीरे आरी चलाइए।जब निशान के सथान पर कुछ गहरा गडढा हो जाये, तो नारियल को थोङा सा घुमाइए तथा आरी चलाती जाइए, जब तक कि वह दो भागों में कट न जाये।अब उसके दोनों भागों में बीचों-बीच चाकू की नोक से घुमा-घुमा कर इतना मोटा सुराख कर लीजिए कि पेच अथवा नट-बोलट लगाये जा सकें। इस काम में यदि आपको दिकत हो, तो आप बढई से यह काम करवा सकती हैं। अब चित्र   में दिखाये अनुसार काटे गए नारियल के दोनों भागों को पेच अथवा नट बोलट की सहायता से जोङ दीजिये, दोनों के बीच में टूथ पेसट का ढकन सूराख करके लगाना ना भूलें. लीजिये आपका पैन स्टेण्ड,फूलदान, पेन्सिल स्टेण्ड। टॉफियां डालने वाली सुन्दर कटोरी कितनी ही जरूरी चीजें बन गई।




















xoxo